आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से INO द्वारा 18 Nov प्रथम नेचुरोपैथी डे (Naturopathy Day) के उपलक्ष्य मे प्राकृतिक चिकित्सा जनजागृति हेतू सभी राज्यों मे 11 Nov, 2018 को सामूहिक मिट्टी स्नान (Mass Mud Bath) का आयोजन किया जा रहा है।
दिल्ली मे बालाजी निरोगधाम - नेचुरोपैथी हॉस्पिटल मे 1000 लोग एक साथ मिट्टी स्नान (Mud Bath) करेंगे। वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम व मीडिया के उपस्थिति मे यह आयोजन किया जायेगा।
अन्य राज्यों मे मिट्टी स्नान (Mud Bath) करने हेतू दिशा निर्देश निम्न प्रकार है:-
* 11 Nov सुबह 11 से 12 बजे तक सभी INO नेचुरोपैथी डे कोऑर्डिनेटर्स व अन्य नेचुरोपैथी शुभचिंतक मिट्टी स्नान (Mud Bath) का आयोजन आपने हॉस्पिटल या अन्य सुविधाजनक स्थान पर करेंगे।
* मिट्टी स्नान (Mud bath) के वर्ल्ड रिकॉर्ड में भाग लेने के लिए इस गूगल लिंक https://goo.gl/forms/FuRS9fP0qXBXXROB3 को भरना जरुरी है।
* मिट्टी स्नान (Mud Bath) की रिपोर्ट (वीडियो क्लिप व फोटो) उसी दिन इस गूगल लिंक पर https://goo.gl/forms/9hoyn9af36otb0iO2 भेजेंगे।
* मिट्टी स्नान (Mud bath) मे भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों को वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
* एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ऑफिशल टीम दिल्ली के कार्यक्रम मे उपस्थित होगी ,लेकिन पूरे देश मे होने वाले मिट्टी स्नान (Mud bath) का वर्ल्ड रिकॉर्ड एक साथ करेंगे।
* मिट्टी स्नान (Mud bath) हेतु जहा काली / चिकनी मिट्टी सहज उपलब्ध न हो, वहा मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कर सकते हैं।
* मिट्टी के बारे मे वैज्ञानिक (Scientific) जानकारी जल्द ही आपको अलग से भेजी जायेगी।
* सभी कोऑर्डिनेटर्स को टीशर्ट, बैनर, प्रोटोकॉल बुकलेट, नेचुरोपैथी डे बैज (Naturopathy Day Badge) दिल्ली से आप के पास 3 Nov को भेज रहे हैं, हो सकता है कुछ लोगो को 11 Nov के बाद मिलेगा।
नेचुरोपैथी के इतिहास के लिए, मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया समर्थन करें और सहयोग करें।
आपका - अनंत बिरादर
राष्ट्रीय अध्यक्ष । इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन
ज़रूरी सूचना - इस इवेंट में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए गूगल लिंक पर क्लिक करके अपना फ्री रजिस्ट्रेशन अपडेट करें - धन्यवाद्